बांका लाइव ब्यूरो : कोई भी पति या ससुराल के परिजन इतने भी पाशविक हो सकते हैं कि दहेज के लिए किसी विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दें! बांका जिले में तो ऐसा उदाहरण आज ही सामने आया है। जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गांव में महज 4 लाख रुपए की दहेज राशि के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने की खबर है। इस मामले में आरोपी पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमरपुर थाना अंतर्गत भीखनपुर गांव में शुक्रवार को तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने गांव में पुलिस दस्ते को देखा। पुलिस इसी गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान रितेश चौधरी और उसके पिता रविंद्र चौधरी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मामला रितेश चौधरी की पत्नी फूल कुमारी की हत्या का था। कुछ ही देर में गांव वालों को भी पूरा माजरा समझ में आ गया तो उन्होंने दांतो तले उंगली दबा ली। घटना को लेकर वे अवाक रह गए।
भीखनपुर गांव के पड़ोस में ही स्थित महादेवपुर गांव के जयराम शर्मा की पुत्री फुल कुमारी का विवाह 6 वर्ष पूर्व भीखनपुर गांव निवासी रविंद्र चौधरी के पुत्र रितेश चौधरी से हुई थी। मृतका के पिता जयराम शर्मा के मुताबिक फुल कुमारी का पति रितेश चौधरी बीएसएफ का जवान है। शादी के बाद से ही वह उनसे 4 लाख रुपए की अतिरिक्त दहेज राशि की मांग करता रहा और इसके लिए फुल कुमारी को लगातार प्रताड़ित भी करता रहा।
पिता जयराम शर्मा ने आरोप किया है कि दहेज की उक्त राशि के लिए पति रितेश चौधरी ने उनकी बेटी फुल कुमारी की गत रात गला दबाकर हत्या कर दी और शुक्रवार को तड़के वीडियो कॉल कर बकायदा उन्हें दिखाया कि लो कर दिया है मैंने तुम्हारी बेटी की हत्या! जयराम शर्मा के मुताबिक यह देख सुनकर वह सन्न रह गए। उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी और स्वयं भी भीखनपुर पहुंचे।
इस बीच मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस भी शुक्रवार को तड़के भीखनपुर गांव पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतका के पति रितेश चौधरी एवं ससुर रविंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। दहेज हत्या की इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।