बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बीडीओ और सीओ से कथित रूप से रंगदारी मांगने के आरोप में धोरैया के लोजपा दलित सेना नेता नीरज पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें धोरैया थाना ले जाया गया है। धोरैया पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लोजपा दलित सेना नेता नीरज पासवान को पुलिस ने बुधवार को सबेरे धोरैया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के आवास से उस वक्त हिरासत में लिया जब वह कथित रूप से वहां बीडीओ से रंगदारी वसूलने गए थे। बताया गया कि नीरज पासवान ने बीडीओ और सीओ दोनों से किसी बात को लेकर राशि की मांग की थी।
बुधवार को सबेरे जब नीरज पासवान धोरैया बीडीओ के आवास पर पहुंचे, तभी बीडीओ ने पुलिस को सूचना देकर नीरज पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। बीडीओ की सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर नीरज पासवान को हिरासत में ले लिया। उन्हें धोरैया थाना पर रखा गया है।
नीरज पासवान खुद को लोजपा दलित सेना का बिहार प्रदेश सचिव बताते हैं। वह धोरैया प्रखंड के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में पूछने पर धोरैया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने नीरज पासवान को हिरासत में लिए जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।