बांका लाइव ब्यूरो : बांका की धरती गुरुवार को एक बार फिर से रक्तरंजित हुई, जहां चाचा- भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। इस कांड में जख्मी एक महिला समेत दो की हालत गंभीर है घायलों में एक 7 वर्षीय बालक भी शामिल है। बताया गया कि पुरानी अदावत को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। घटना बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमकट्टा ललमटिया खाड़ीपर टोले की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सबेरे घात लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने डोमकट्टा खाड़ीपर निवासी 55 वर्षीय विनोद राय उर्फ टेटू एवं उसके भतीजे 30 वर्षीय रंजीत राय के ऊपर हमला कर उन्हें मार डाला। हमलावरों ने दोनों को कुल्हाड़ी और खंती से काटकर उनकी हत्या कर दी। हो हल्ला सुनकर गांव के भरत राय की पत्नी जमुनी देवी एवं उसका 7 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार भी दौड़कर वहां पहुंचे, जिन्हें हमलावरों ने बुरी तरह मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावर डोमकट्टा खाड़ीपर टोले के ही रहने वाले बताए गए हैं। इस हमले में घायल जमुनी देवी की हालत बेहद गंभीर बताई गई है, जबकि उसके 7 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार की भी हालत ठीक नहीं कही जा रही है। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद को लेकर पुरानी अदावत बताई जा रही है। बताया गया कि मृतक रंजीत राय अभी दो माह पूर्व ही एक हत्याकांड के मामले में जेल से छूट कर बाहर आया था। वह अपने चाचा विनोद राय उर्फ टेटू के साथ उसकी ससुराल कटोरिया थाना क्षेत्र के ही मचवरिया गांव में रहता था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक विनोद राय के ससुराल में मंगलवार को गंवाली पूजा होने वाली है जिसका निमंत्रण देने वह अपने भतीजे रंजीत के साथ बाइक से अपने घर आया था। इस बात की भनक उसके विरोधी पक्ष को लग गई। गुरुवार को सबेरे जब दोनों वापस मचवरिया लौट रहे थे, तो पहले से ही घर से थोड़ी दूर करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ी में घात लगाए लोगों ने उन दोनों पर कुल्हाड़ी और खंती से हमला कर दिया। हमलावरों ने घेर कर विनोद राय और रंजीत की मौके पर ही हत्या कर दी। हल्ला सुनकर जमुनी देवी और उसका बेटा भी वहां पहुंचा तो हमलावरों ने उन्हें भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना के पीछे दोनों पक्षों में भूमि विवाद को लेकर पुरानी अदावत बताई जाती है। इसी अदावत की वजह से गांव के नरेश राय के बेटे पवन राय की वर्ष 2019 में 7 दिसंबर को हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड के सिलसिले में ही रंजीत राय जेल में था और दो महीने पूर्व छूट कर बाहर निकला था। घटना में घायल जमुनी देवी का पति भरत राय भी इसी पवन राय हत्याकांड में अभी जेल में ही है।
बताया जा रहा है कि पवन राय हत्याकांड का बदला लेने के लिए ही विनोद राय और रंजीत राय पर हमला कर उन्हें मार डाला गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि प्रकाश राय, नरेश राय तथा नागो राय समेत 22 पुरुषों और महिलाओं ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
■ कटोरिया से रितेश सिंह की रिपोर्ट-