बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के एक गांव में शुक्रवार की सुबह अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान करीब एक दर्जन चक्र गोलियां चलने की खबर है। कारतूस की छींटें गोड्डा पुलिस के एसडीपीओ को भी लगने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मुख्य आरोपी के फरार हो जाने की खबर है।
घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशहा गांव के कुशहा टोले की है। पुलिस के अनुसार कुछ रोज पूर्व झारखंड के गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित रौतारा चौक पर हुए दोहरे हत्याकांड की पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि इस हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशहा गांव में है। पुलिस को अनुमान था कि शायद अपराधी वहीं छिपा है।
शुक्रवार को गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं वहां के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं संबद्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुलनी कुशहा गांव स्थित आरोपी के घर पर धावा बोला। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी प्रसारित की। हालांकि चेतावनी प्रसारित किए जाने के साथ ही आरोपी के घर के अंदर से फायरिंग शुरू हो गई।
जवाब में पुलिस ने भी मोर्चाबंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब दर्जन भर चक्र गोलियां चलने की खबर है। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया बताते हैं। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को अपने कब्जे में ले लेने में सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि पुलिस को जिस मोटरसाइकिल की तलाश थी उसे भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।