बांका लाइव ब्यूरो : बारिश के सीजन में नदियों से बालू के उठाव पर रोक के बावजूद बांका जिले में यह कारोबार अहर्निश जारी है। पहली बात तो यह कि रोक की तिथि शुरू होने से पूर्व ही जिले की नदियों से बड़े पैमाने पर बालू निकालकर जगह-जगह डंप कर लिए जाते हैं जहां से पूरे सीजन बालू की आपूर्ति की जाती है। दूसरे बारिश थमने के साथ ही नदियों से भी बालू का निरंतर उठाव जारी रहता है और ऐसा करने वालों को सरकारी रोक की कोई परवाह नहीं होती।
यही कारोबार बांका सदर प्रखंड क्षेत्र के बांकी घाट से भी लगातार जारी है, जहां से बालू उठाव कर बिंडी गांव में सड़क किनारे ही स्थित एक फील्ड पर डंप किया जाता है और फिर वहीं से ट्रक के ट्रक बालू बाहर भेजा जाता है। इसी सिलसिले में बालू लेकर गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास निकल रहा एक ट्रक गांव के ही मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।
इस हादसे के बाद चालक तो किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकला लेकिन खलासी जख्मी हो गया बताते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उसके सिर में चोट लगी है। ट्रक का आधा बालू भी खेतों में पसर गया। बाकी बालू निकालकर तुरंत बालू कारोबारियों ने घंटे भर के भीतर ट्रक निकालने के लिए क्रेन भी बुला लिया। दरअसल गांव में बालू के निरंतर जारी कारोबार को लेकर विरोध का स्वर उठने लगा है।
कुछ रोज पूर्व इसी कारोबार को लेकर खड़ियारा गांव के बाहर दो पक्षों में आधी रात के बाद जमकर बमबारी हुई थी। बालू का कारोबार बांका जिले के कई क्षेत्रों में अशांति का सबब बन कर रह गया है। कोई घटना होने पर पुलिस तात्कालिक कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन जिले में इसके स्थाई समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।