बांका लाइव ब्यूरो : बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका- ढाकामोड़ रोड पर सुराकोल गांव के समीप अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने कई वाहनों से लूटपाट की। विरोध करने पर सुराकोल निवासी हाइवा ऑनर सुधीर कुमार यादव उर्फ छोटू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बांका- ढाकामोड़ मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण अपनी सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग कर रहे थे।
घटना गुरुवार की मध्यरात्रि की है, जब सुराकोल के समीप बांका- ढाकामोड़ मार्ग पर कई ट्रक और हाइवा लगे थे। इनमें सुधीर कुमार उर्फ छोटू का भी हाइवा लगा था जो अभी पिछले ही सप्ताह खरीदा गया था। छोटू और हाइवा का खलासी निरंजन राय अपने वाहन की रखवाली के लिए हाइवा में सोए हुए थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर चार हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने वहां लगे वाहनों में घुस घुस कर लूटपाट शुरू की।
इसी दौरान छोटू एवं उनके खलासी निरंजन राय की नींद खुल गई और वे सतर्क हो गये। इस बीच अपराधी उनके पास भी पहुंचे और मारपीट करते हुए उनसे मोबाइल एवं पैसा मांगा। छोटू एवं निरंजन ने इसका विरोध किया तथा अपराधियों पर भारी पड़े। उन्होंने अपराधियों के हथियार छीन लिए और हाइवा में छिपा दिया। अपराधी उतर कर नीचे भागने लगे। छोटू ने भी उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन छोटू के उतरते ही तीन अपराधियों ने पुनः हाईवा पर चढ़कर अपने हथियार प्राप्त कर लिए।
इसी वक्त जब छोटू वापस अपने हाइवा में लौट रहा था तो उनमें से एक अपराधी ने सीने में सटाकर उन्हें गोली मार दी। छोटू ने फिर भी अपराधियों को ललकारा और निरंजन के सहयोग से एक अपराधी को दबोच लिया। एक अपराधी के गिरफ्त में आते ही तीन अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने लगे। इस बीच ग्रामीण भी शोर सुनकर वहां आ चुके थे और उन्होंने भी अपराधियों को खदेड़ा। हालांकि तीन अपराधी भाग निकले। तब तक गोली लगने से छोटू निढाल हो चुका था।
परिजन एवं ग्रामीण छोटू को लेकर बांका सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन एवं ग्रामीण मृत छोटू का शव लेकर वापस अपने घर लौटे और बांका- ढाकामोड़ मार्ग को जाम करते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा तथा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उन पर नकेल कसने की मांग करने लगे। कुछ ही देर बाद बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए राजी किया। शुक्रवार को पूर्वाहन सुधीर यादव उर्फ छोटू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया।