बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण अब खतरनाक दौर में पहुंच चुका है। पिछले 3 दिनों से जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को भी बांका जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से चार महिलाएं शामिल हैं, जिनमें एक 14 साल की बच्ची भी है।

राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा रविवार को किए गए कोरोना से संबंधित पहले अपडेट में बांका जिले में 9 नए पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को दोपहर तक बिहार में 99 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 9 बांका जिले से हैं। शनिवार को भी बांका जिले में कोरोना के 18 पॉजिटिव केस मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांका जिले में जिन 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है उनमें से 6 बांका सदर प्रखंड के हैं। इनमें भी 4 बांका नगर परिषद क्षेत्र के एक ही मोहल्ले देवदा के रहने वाले हैं। देवदा से जिन 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, उनमें 14 वर्षीय एक बच्ची समेत तीन महिलाएं शामिल हैं। जबकि एक संक्रमित पुरुष है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बांका सदर प्रखंड से 42 एवं 46 वर्ष के दो अन्य पुरुषों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। उधर, बांका जिले के ही बेलहर प्रखंड से भी रविवार को 33 एवं 54 वर्षीय दो पुरुषों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को चांदन से भी एक 22 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांका जिले में अब तक कोरोना के 219 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 130 कोरोना संक्रमित इस महामारी से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं वे अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि जिले में कोरोना के 79 केस एक्टिव हैं बांका जिले के सभी एक्टिव कोरोना पेशेंट को सदर प्रखंड अंतर्गत लकड़ी कोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है