बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ गई है। पिछले 3 दिनों के भीतर जिले में 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान एक की मौत हो गई है। जिले में अब तक का कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर लगभग 16 सौ के आसपास पहुंच चुका है। बांका जिले में इस वक्त कोरोना के तकरीबन सवा दो सौ एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले में पिछले 3 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि की गई। इनमें से आधे यानि 5 मामले बांका सदर के हैं। जबकि फुल्लीडुमर में 3 और कटोरिया में 2 पॉजिटिव केस गुरुवार को मिले हैं।
इससे पहले के दो दिनों में बांका जिले में कुल 51 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इस तरह बांका जिले में 3 दिनों के भीतर कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 61 पर पहुंच गया। इनमें 27 महिलाएं भी शामिल हैं। सर्वाधिक 23 मामले बांका सदर में मिले हैं। बांका शहरी क्षेत्र के करहरिया मोहल्ले में 4 और डोमाखांड़ में भी 4 मामले मिले हैं। कटोरिया और रजौन प्रखंड में कोरोना संक्रमण के 5-5 केस सामने आए हैं। जबकि 9 मामले अकेले फुल्लीडुमर के हैं।
बांका सदर प्रखंड के करहरिया एवं डोमाखांड़ के अलावा शहर के आनंद कॉलोनी, नोनिहारी, बाबू टोला, जगतपुर एवं चुटिया, लोकला, भोड़ा आदि गांवों में भी कोरोना संक्रमण के नए केस मिले हैं। इनके अलावा जिले के जिन अन्य क्षेत्रों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें अमरपुर, धोरैया एवं बौंसी प्रखंड शामिल हैं।
इन नए मामलों की रिपोर्ट आने से पूर्व बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बांका जिले में 1320 मामलों में कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 208 मामले एक्टिव हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी थी जबकि बुधवार की शाम एक और मौत के साथ ही यह संख्या बढ़कर 6 चुकी है। बिहार में कोरोना से अब तक 653 लोगों की मौत हो चुकी है।