बांका लाइव न्यूज़ : बांका जिले में बालु का कारोबार जानलेवा सिद्ध हो रहा है। बालू से ओवरलोड वाहन न सिर्फ सड़कों पर आम लोगों के लिए मौत का पैगाम लेकर चलते हैं बल्कि कई बार इस कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी ऐसे वाहन मौत का फरमान जारी कर रहे हैं।
ऐसे ही एक मामले में रविवार को बांका जिले में बालू लदे ट्रैक्टर को चला रहे चालक की ही ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मौत हो गई। दरअसल ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। चालक खुद को संभाल नहीं पाया और इसके नीचे दब गया। फलस्वरूप मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना अमरपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर बासुदेवपुर चेक डैम के पास हुई। रविवार की सुबह अमरपुर थाना क्षेत्र के बिरमा- बासुदेवपुर घाट से बालू लोड कर ट्रैक्टर निकल रहा था। बासुदेवपुर से हाजीपुर- कमलपुर- मोहद्दीपुर होते हुए अंधरी पुल के पास अमरपुर- भागलपुर मेन रोड में इसे निकलना था।
लेकिन रास्ते में ही बासुदेवपुर और हाजीपुर के बीच चेक डैम के पास यह हादसा हो गया। घटनास्थल अमरपुर थाना क्षेत्र की बिल्कुल सीमा से लगा लेकिन भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की समीक्षा की।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जिस ट्रैक्टर चालक की मौत हुई, उसका नाम राजाराम पासवान बताया गया है। पुलिस के अनुसार वह भागलपुर जिले के कजरेली थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी अनिल पासवान का पुत्र था। बताया गया कि चालक राजाराम पासवान बहुत ही कम उम्र का था। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसकी उम्र करीब 16- 17 वर्ष के आसपास बताई गई है।