बांका लाइव संवाददाता : काफी दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार भड़क ही गया। इस समस्या को लेकर वे सड़क पर उतर आए और रोड जाम कर दिया।
बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के जंगल झखरा गांव के लोग आज बिजली संकट के खिलाफ सड़क पर उतर आए। उन्होंने अपने गांव के समीप शंभूगंज- खेसर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे और उन्हें गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आज सुबह करीब 8:00 बजे रोड जाम किया। सड़क जाम करीब 10:30 बजे तक जारी रहा। हालांकि इसी दौरान बारिश होने की वजह से लोग धीरे धीरे छिपने के लिए इधर-उधर होने लगे, फलस्वरुप 10:30 बजे के बाद जाम खत्म हो गया।
सड़क जाम के दौरान शंभूगंज- खेसर मार्ग पर यातायात बिल्कुल ठप पड़ गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार खड़ी हो गई। वह तो भगवान इंद्र देव ने कृपा की और बारिश शुरू हो गई। फलस्वरुप जाम टूट गया और जाम में फंसे यात्रियों को राहत मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से उनके गांव में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। हमेशा फॉल्ट की शिकायत रहती है। गांव वालों को नियमित बिजली नहीं मिल पाती। लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। बिजली संकट के कारण उन्हें कृषि कार्य में भी परेशानी हो रही है। इस बारे में लगातार विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आया। जब-तब मिस्त्री आते हैं लेकिन पता नहीं वे क्या करके चले जाते हैं कि समस्या जस की तस बनी रहती है। फलस्वरुप अपनी समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान फोकस करने के लिए उन्हें सड़क पर उतरने के लिए विवश होना पड़ा।
Super