बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार में कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति के मद्देनजर सरकार ने राज्य में एक बार फिर से संपूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।
कोरोना संकट से जुड़ी बिहार की ताजा खबर यह है कि राज्य में संक्रमण की भयावह होती स्थिति को देखते हुए सरकार को एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ा है। हालांकि राज्य के 15 जिलों में अलग-अलग अवधि के लिए पहले ही लॉकडाउन घोषित किए जा चुके हैं।
लेकिन संपूर्ण राज्य के हालात को देखते हुए सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय ले लिया है। इस अवधि में लॉकडाउन फेज 2 वाली स्थिति कायम रहेगी। राज्य की सीमा सील रहेगी। ना राज्य से बाहर लोग जा सकेंगे और ना बाहर से लोग इस राज्य में प्रवेश कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए प्रशासनिक स्तर से पास हासिल करना होगा।
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी निर्धारित सीमित अवधि के लिए खुलेंगी। सब्जी की दुकानें भी सिर्फ सुबह और शाम ही खुलेंगे। सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी पब्लिक एवं प्राइवेट ट्रांसपोर्ट भी इस दौरान बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य के कुछ जिलों में स्थिति आपातकालीन दौर से आगे निकल चुकी है।
ऐसे हालात के बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही थी। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। मास्क तक का उपयोग लोग नहीं कर रहे थे। राज्य में कोरोना के मामले इधर तेजी से बढ़े। रोजाना हजार से लेकर पंद्रह सौ तक कोरोना संक्रमण के सामने आने लगे। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी। यह संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही थी। इस स्थिति में राज्य सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन का विकल्प चुना है।