ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार में लॉकडाउन 6 सितंबर तक जारी रहेगा। इस संबंध में राज्य गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को आदेश जारी किया है। इस बार के भी लॉकडाउन में वही प्रतिबंध जारी रहेंगे जो 30 जुलाई 2020 के गाइडलाइंस में परिभाषित थे।
बिहार में पिछला लॉकडाउन 1 अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए लगाया गया था। 16 अगस्त रविवार को ही बीत गया। लेकिन इस दिन देर रात तक आगे लॉकडाउन बढ़ाए जाने अथवा स्थगित किए जाने संबंधी कोई निर्णय सरकार के स्तर से नहीं होने पर आम लोगों में उहापोह की स्थिति थी।
हालांकि 16 अगस्त को यह बात स्पष्ट हो गई थी कि इस बारे में निर्णय 17 अगस्त को लिया जा सकता है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, सोमवार को सरकार ने इस बारे में निर्णय लेते हुए बिहार में लॉक डाउन की अवधि 6 सितंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक प्रतिबंध एवं छूट लागू होंगे। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी स्थगित रहेंगी। अन्य सेवाओं एवं कारोबार पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा अनलॉक- 3 के तहत जारी गाइडलाइंस प्रभावी होंगे।
