BANKA : बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं जहां से एक बड़ी खबर है। बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित झामा मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान उनका भारी विरोध हुआ और काले झंडे दिखाए गए। यह विरोध झामा मैदान के पास ही अवस्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया और सीएम को काले झंडे दिखाए।
ज्ञात हो कि इस प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है। इससे विद्यालय की छात्राएं काफी नाराज एवं आक्रोशित थीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लालधारी यादव के समर्थन में चुनाव सभा करने झामा मैदान पहुंचे थे। मैदान में उनका भाषण सुनने बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं भी पहुंची थीं।
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान ही छात्राओं ने हाथों में काले झंडे और रुमाल लहराते हुए सीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वे बेलहर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की मान्यता फिर से बहाल किए जाने की मांग कर रही थीं। छात्राओं के आक्रोश और विरोध के बीच पुलिस मौके पर पहुंची और उन पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि छात्राओं का विरोध जारी रहा।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्राओं को वहां से हटाकर विद्यालय भेज दिया और विद्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों का सख्त पहरा बिठा दिया ताकि छात्राएं पुनः बाहर निकल सकें। मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद विद्यालय से पहरा हटाया गया। लेकिन पुलिस ने विद्यालय के एक शिक्षक और आदेशपाल को हिरासत में ले लिया तथा उन्हें थाने ले गए।