बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकाएक काफी तेज हो गई है। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि जहां-तहां से रेंडम जांच करने पर भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोग भारी खौफ और दहशत में हैं। हालांकि फिर भी लोगों की लापरवाही इस ओर से कम नहीं हो रही। सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ चेहरे पर मास्क लगाने के निर्देशों की लोग आज भी अवहेलना कर रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले की सांस्कृतिक नगरी कहे जाने वाले बौंसी कस्बे के एक ही मोहल्ले में 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। एक साथ एक ही मोहल्ले से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक क़रीब एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर बौंसी कस्बे के भोली बाबा आश्रम रोड स्थित दत्ता टोले से रैंडमली 99 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट हेतु लिए गए थे। स्वास्थ विभाग के एक आधिकारिक सूत्र ने अनौपचारिक रूप से जानकारी दी कि इनमें से 18 टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं।
बताया गया कि करीब दो सप्ताह पूर्व इसी टोले में अररिया से आए तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिससे मोहल्ले के लोग काफी सशंकित हो गए थे। स्थानीय लोगों के रिक्वेस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में कैंप लगाकर 99 लोगों के सैंपल कोरोना जांच हेतु लिए थे।
इससे पहले बौंसी प्रखंड के ही श्याम बाजार से भी दो दर्जन लोगों के सैंपल कोरोना जांच हेतु लिए गए थे। हालांकि वहां से लिए गए सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। श्याम बाजार में भी पहले दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और वहां भी कैंप लगाकर रैंडमली सैंपलिंग की गई थी।