बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के बौंसी से एक बड़ी खबर है। बौंसी बाजार के डैम रोड रोड में मंगलवार की दोपहर पुलिस और एक बड़े किराना व्यवसायी के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने व्यवसायी बंधु समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर बौंसी बाजार में सनसनी है। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बौंसी बाजार के डैम रोड में दोमुंही स्थित एक बड़े किराना व्यापारी के साथ पुलिस की झड़प हो गई। बताया गया कि लॉकडउन आदेश के बावजूद उक्त व्यवसायी की प्रतिष्ठान कंचन किराना स्टोर खुली थी। पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई और दुकान बंद करने का निर्देश दिया। लेकिन व्यापारी बंधु पुलिस से ही उलझ गए।
हालांकि कुछ स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दुकान का शटर नीचे गिरा था। व्यवसायी बगल में बैठ कर हिसाब किताब कर रहा था। जबकि दुकान के सामने ठेला पर सामान लोड था। पुलिस ने इस कारोबार पर आपत्ति जताई तो दुकानदार पुलिस से उलझ गया। पुलिस के गरमाने पर दुकानदार का एक लड़का वीडियो बनाने लगा, जिससे मना करने पर भी उसने नहीं माना।
बताते हैं कि इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दुकानदार ने पुलिस पदाधिकारी का ही कॉलर पकड़ लिया। स्थिति गंभीर होती देख मौके पर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिया गया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और किराना व्यवसाई, उसके भाई तथा एक स्टाफ को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों व्यक्तियों को थाना लाया गया है।
इस घटनाक्रम की रिपोर्ट जिला मुख्यालय स्थित वरीय पदाधिकारियों को भी दी है गई है। इस मामले की खबर पूरे बौंसी कस्बे में दावानल की तरह फैल गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। बौंसी के पुलिस पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बता नहीं रहे, लेकिन हर तरफ बस इसी घटनाक्रम की चर्चा है। इस बीच खबर है कि वरीय पदाधिकारी भी बौंसी पहुंचने वाले हैं।