अपराधबांकारजौन

BREAKING : भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से 2.40 लाख की लूट

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के कई क्षेत्रों में एक बार फिर से आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। अपराधी सर उठा रहे हैं। खासकर लुटेरे और बटमार सक्रिय हो गए हैं। जिले में सक्रिय अपराधियों ने शनिवार को एक बार फिर से एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बना कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है।

बांका जिला अंतर्गत रजौन बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की बाइक में टंगी बैग से 2.40 लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से तेज रफ्तार में भागलपुर की ओर जाने वाली सड़क पर निकल लिए। जिस जगह अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, वह थाना से बिल्कुल निकट है।

जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की पुनसिया शाखा से संचालित होने वाली रजौन प्रखंड के तिलकपुर गांव स्थित सीएसपी के संचालक सुनील चौधरी स्टेट बैंक की पुनसिया शाखा से शनिवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे के आसपास 2 लाख 40 हजार रुपए निकाल कर अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहे थे।

रजौन बाजार में किसी काम से वह रुके और बाइक खड़ी कर अगल-बगल जाने लगे। इसी दौरान पीछे से वहां पहुंची ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने झटके में सीएसपी संचालक की बाइक से लगी बैग से रुपए निकाल लिए और लगभग उसी रफ्तार से भागलपुर की दिशा में भाग निकले।

हालांकि सीएसपी संचालक अपनी बाइक से ज्यादा दूर नहीं हटे थे। उन्होंने लुटेरों को देखा तो शोर मचाया। लेकिन तब तक दोनों अपराधी दूर निकल चुके थे। खास बात कि पीछा करते हुए जब दोनों लुटेरे वहां पहुंचे तो बाइक से रुपए निकालते हुए भी उन्होंने अपनी बाइक का इंजन बंद नहीं किया था।

इस बीच एक पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए भागलपुर के रास्ते में पड़ने वाले पुलिस पिकेट को घटना की जानकारी देते हुए अपराधियों को पकड़ने में सहयोग की गुजारिश की। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश श्रीवास्तव भी बांका से रजौन पहुंचे और मामले की तहकीकात की। पुलिस के अनुसार जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय से कुछ दूर दक्षिण सनहौला मोड़ के समीप ब्लू रंग की एक अपाचे बाइक के साथ एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button