बांकाराजनीति

BREAKING : हो गया फैसला, बांका जिले से रामनारायण, निक्की, मनोज, जयंत व भूदेव जीते

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : विधानसभा चुनावों का फैसला बांका जिले में हो गया है। मंगलवार को देर शाम जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना संपन्न हो गई। मतगणना के अंतिम दौर में अपने अपने निकटतम प्रत्याशियों को मात देकर भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल बांका से, भाजपा प्रत्याशी निक्की हेंब्रम कटोरिया से, जदयू प्रत्याशी मनोज यादव बेलहर से, जदयू प्रत्याशी जयंत राज अमरपुर से तथा राजद प्रत्याशी भूदेव चौधरी धोरैया विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे।

विजेता प्रत्याशियों को यह समाचार लिखे जाने तक प्रमाण पत्र दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन आयोग से स्वीकृति प्राप्त होने पर उन्हें एक एक कर उनके अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से विजेता होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है।

मतगणना के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी को 16828 मतों से पराजित कर फिर से विधायक चुन लिए गए हैं। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा प्रत्याशी निक्की हेंब्रम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान राजद विधायक एवं राजद की ही प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम को 6421 मतों से पराजित कर जीत दर्ज कर ली है।

उधर बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी एवं राजद के ही निवर्तमान विधायक रामदेव यादव को 2473 मतों से पराजित कर बेलहर सीट उनसे छीन ली है। जबकि जदयू के ही प्रत्याशी जयंत राज ने अमरपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को 3242 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की है। अमरपुर क्षेत्र में तीसरे नंबर पर लोजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर रहे जिन्हें 40071 मत प्राप्त हुए।

धोरैया विधानसभा क्षेत्र में इस बार जदयू प्रत्याशी एवं क्षेत्र के निवर्तमान विधायक मनीष कुमार को राजद प्रत्याशी भूदेव चौधरी के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा है। राजद प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने धोरैया सीट पर जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार को 1270 मतों से पराजित किया है। धोरैया से चुनाव लड़ रहे भूदेव चौधरी पहले भी क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वह जमुई के सांसद भी रहे। हाल ही में चुनाव से पूर्व वह रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष पद को त्याग कर राजद में शामिल होकर धोरैया क्षेत्र से राजद का टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button