बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। बांका सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग चिंतित तो हैं, लेकिन सतर्क नहीं। ताजा स्थिति यह है कि जिले में कोरोना का आंकड़ा रविवार को तीन शतक पार कर गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बांका जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 302 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ विभाग के राज्य मुख्यालय ने रविवार को दोपहर बाद ट्वीट कर बिहार में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 4 और नए मामले पाए गए हैं। इन मामलों को जोड़ देने के बाद जिले में अब तक रिकॉर्ड कोरोना संक्रमितों की संख्या 302 हो चुकी है।
बांका जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केस डराने वाले हैं। लोग डर भी रहे हैं। लेकिन फिर भी सतर्क नहीं हो रहे। कोरोना के बढ़ते प्रसार से लोग चिंतित तो हैं लेकिन सतर्क नहीं। लापरवाही जारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण का दायरा और भी ज्यादा विस्तृत होने की आशंका है। आने वाली स्थिति और भयावह हो सकती है।