बांका लाइव ब्यूरो : ट्रक लूट की योजना बना रहे एक कुख्यात अपराधी गिरोह के तीन शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ गये। पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों के पास से हथियार एवं कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
एसपी श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस आशय की सूचना मिली थी कि किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियारबंद अपराधियों ने बांका जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरना के रास्ते में प्रवेश किया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने नवादा थानाध्यक्ष नसीम खान को सतर्क करते हुए महागामा- हरना मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग का आदेश दिया। एसपी के आदेश पर नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल वाहनों की जांच कर रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध उधर पहुंचे।
सामने पुलिस की मौजूदगी देख वे अपनी बाइक घुमाकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और आखिरकार पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः शंकर प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार एवं धनंजय कुमार बताया। उन्होंने बताया कि वे सभी ग्राम पदमपुर, थाना नवादा, जिला बांका के रहने वाले हैं।
पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि उन लोगों ने पदमपुर गांव (थाना नवादा) के पप्पू सिंह के घर में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत रूपौली गांव निवासी रविंद्र सिंह के साथ मिलकर रात में ट्रक ड्राइवरों के साथ लूटपाट की योजना बनाई थी और इसी अपराध को कारित करने के लिए वे हथियारों के साथ निकले थे।
गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उनकी बाइक की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उनकी बाइक से दो देशी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उन अपराधियों की दो मोबाइल एवं बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ट्रक लूट की योजना बनाने में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।