बांकाबिहार

BSEB : अनुदान राशि के भुगतान के लिए बिहार बोर्ड ने जारी की 538 विद्यालयों की सूची

Get Latest Update on Whatsapp

ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के वित्तरहित अनुदानित शैक्षणिक संस्थानों को अनुदान की राशि देने के लिए विद्यालयों की सूचि जारी कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रदेश भर के 538 विद्यालयों की सूचि अनुदान राशि के लिए जारी की है, जिनमें से 433 माध्यमिक विद्यालय हैं l

बोर्ड के अनुसार दिनांक 04-05-2021 तक अनुसंशित कुल 517 विद्यालयों में से 433 माध्यमिक विद्यालयों का सत्र 2016-17 के अनुदान राशि का भुगतान कर दिया गया है l दिनांक 25 -05 21 को अनुसंशित कुल 21 विद्यालयों के अनुदान राशि का भुगतान भुगतान की प्रक्रिया के अंतर्गत है l

वैसे सभी विद्यालय जिनका सत्र 2016-17 के अनुदान राशि का भुगतान अनुदान उपसमिति से उपसंशा होने के बाद भी नहीं हो पाया है l उन्हें अपने विद्यालय से सम्बंधित ऑनलाइन विवरण समिति के E-mail – directoracadmic.bsebpatna@gmail.com पर भेजने को कहा है l साथ ही ऐसे सभी विद्यालयों को ऑनलाइन विवरण की हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है, जिससे सम्बंधित विद्यालयों को सत्र 2016-17 के अनुदान राशि को भुगतान किया जा सके l

मालूम रहे कि बोर्ड ने जिन स्कूलों के अनुदानित खाता और बैंक विवरणी में किसी प्रकार का बदलाव किया गया है। उन्हें यूजरआईडी और पासवर्ड दिया गया है। बोर्ड की अनुसार विभिन्न कारणों से सूबे के 134 स्कूलों के अनुदान को स्थगित कर दिया गया है। वहीं 31 स्कूलों के अनुदान राशि को परिवाद के कारण स्थगित रखा गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button