बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। किसी किसी दिन अपवाद को छोड़कर जिले में लगभग रोज कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को फिर बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 115 हो गई है।
हालांकि इनमें से 44 मामलों में कोरोना से जंग जीतने वालों को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड से मुक्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है। फिर भी शुक्रवार को 4 नए मामले सामने आने के बाद बांका जिले में अब भी कोरोना संक्रमण के 68 एक्टिव केस बने हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक बांका जिले में शुक्रवार को जो 4 नए कोरोना मामले सामने आए, उनमें बांका सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरा तथा हरिपुर लौनी एवं चांदन प्रखंड अंतर्गत ताराडीह गांव से 1-1 मामले शामिल हैं। जबकि एक मामला रजौन प्रखंड अंतर्गत कैथा भगवानपुर गांव के 37 वर्षीय पुरुष का है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से ताराडीह चांदन के कोरोना संक्रमित पुरुष की उम्र करीब 40 वर्ष है एवं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूपी से जुड़ी रही है। जबकि बांका सदर प्रखंड के बैहरा गांव निवासी 19 वर्षीय संक्रमित युवक एवं हरिपुर लौनी के 22 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान से जुड़ी है। बांका के दोनों मामलों की सैंपलिंग डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बांका से जबकि चांदन वाले मामले में सैंपलिंग रेफरल अस्पताल कटोरिया से 28 मई को हुई थी। कैथा भगवानपुर, रजौन के कोरोना पॉजिटिव 37 वर्षीय पुरुष की ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब से जुड़ी है।