बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : कोरोना संक्रमण बांका जिले में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वैश्विक महामारी का जाल अब मुख्यालय सहित जिले के लगभग तमाम गांव, कस्बे, गली- मोहल्ले और दफ्तरों तक फैल चुका है।रोज बड़े पैमाने पर नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस बीमारी को लेकर जिले में अफरा-तफरी का माहौल है।
बांका जिले में पिछले 2 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 81 नए के सामने आए हैं। इनमें अकेले जिला मुख्यालय के लगभग ढाई दर्जन मामले शामिल हैं। जिले के कई सरकारी दफ्तर और वहां काम करने वाले छोटे बड़े अफसर और कर्मचारी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में है। अनेक सरकारी दफ्तरों में आपातकाल जैसी स्थिति है।
कोरोना संक्रमण की चपेट से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और कर्मचारी भी अछूते नहीं हैं। कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पुलिस विभाग में भी तेजी से कोरोना संक्रमण जारी है। एक सहायक दरोगा की इस महामारी से मौत तक हो चुकी है। अनेक बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और सीएसपी संचालकों को भी कोरोना ने अपने गिरफ्त में लिया है।
बांका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि की गई। इनमें 16 अकेले बांका शहरी क्षेत्र के हैं। बाकी मामले अमरपुर, गोरगामा, फुल्लीडुमर, इटहरी और जयपुर थाना के हैं। बांका शहरी क्षेत्र में 6 मामले विजयनगर के हैं। जबकि बाकी मामलों में गोपनीय शाखा के 4, एसपी कोठी के 2, पोस्ट ऑफिस के 1, शास्त्री चौक एवं अलीगंज के 1-1 मामले शामिल हैं।
इससे पहले सोमवार को भी बांका में सदर अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक 35 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे। इनमें बौंसी के 16 एवं अमरपुर के 7 वे मामले भी शामिल थे जिनकी रिपोर्ट 26 जुलाई को ही आ गई थी। शेष मामले बांका शहर के विजयनगर, अलीगंज, ककवारा एवं प्रधान डाकघर के थे।
उधर बिहार स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा मंगलवार को जारी किए गए अपडेट में पिछले 2 दिनों के भीतर बांका जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। मंगलवार को किए गए अपडेट में 30 नए मामले बताए गए हैं। इनमें 27 जुलाई के 16 तथा 26 जुलाई एवं इसके पूर्व के 14 मामले शामिल हैं। एक अन्य अपडेट में सोमवार को 6 नए मामलों की पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने की, जो 25 जुलाई के बताए गए।
बांका जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसकी एक वजह है कि जिले में पिछले कई रोज से जांच की संख्या भी बढ़ी है। जैसे कि पहले से मांग हो रही थी, ज्यादा जांच होगी तो ज्यादा मामले सामने आएंगे, जांच की संख्या बढ़ते ही यह बात सिद्ध हो गई है। बांका जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 757 मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। बहुत सारे संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि बड़ी संख्या में संक्रमित अब भी इस से जूझ रहे हैं। जिले में सरकारी आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था जारी हो जाने से एक्टिव कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या की पुष्टि नहीं हो पा रही है।