बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं.. और तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को देर शाम जिले में 5 और नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। रविवार को एक ही दिन में बांका में 20 नए पॉजीटिव केस मिले। इस प्रकार बांका जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। बांका जिले के लिए यह एक अलार्मिंग स्थिति है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की देर शाम किए गए तीसरे कोरोना अपडेट्स में बांका जिले में पांच और नए पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। अपडेट्स के मुताबिक ये पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस बांका जिला अंतर्गत कटोरिया, बेलहर, चांदन, शंभूगंज एवं फुल्लीडुमर प्रखंडों से एक- एक हैं।
ये सभी नए कोरोना संक्रमित पुरुष हैं और 20 से लेकर 64 वर्ष तक के आयु वर्ग के हैं। बांका जिले में रविवार को 20 नए कोरोना संक्रमित केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। आज सबेरे पहले अपडेट में दो नए पॉजिटिव केस तथा दूसरे अपडेट में पहले 11 एवं संशोधित सूची में 13 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई।
रविवार की देर शाम पांच और नए केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है। इसके साथ ही रविवार को बांका जिले में नए कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 20 एवं जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है।
यह दूसरा दिन है जब बांका जिले में एक ही दिन में इकट्ठे इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। हालांकि इससे 4 दिन पहले एक ही रोज में 26 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई थी जो बांका जिले के कोरोना मामलों में एक रिकॉर्ड है।