बांका लाइव ब्यूरो : ताजा कोरोना अपडेट यह है कि बांका जिले में 5 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा सवा सौ के पार कर गया है। कल देर रात बांका जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है।
बांका जिले में इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत हद तक शिथिलता देखी गई। इसके पीछे की वजहों को लेकर भी यहां चर्चा का बाजार गर्म है। आमजन इसके लिए कोरोना जांच को लेकर नई छद्म सरकारी नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। माना जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित दिखाने के लिए सैम्पलिंग और जांच की गति को ही नियंत्रित करने की सरकारी योजना है।
जिले में मंगलवार की देर रात जिन 5 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई उनमें से तीन बेलहर प्रखंड के हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। बेलहर प्रखंड के पथलघट्टा के एक 43 वर्षीय पुरुष, कुसाहा की 21 वर्षीय महिला तथा हथिया गांव की 60 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है।
इनके अलावा फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत इटहरी गांव निवासी 47 वर्षीय पुरुष तथा शंभूगंज प्रखंड के गिद्धौरा निवासी 25 वर्षीय पुरुष में भी कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि जांच रिपोर्ट में की गई है। ये सभी प्रवासी श्रमिक बताए गए हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद एवं कर्नाटक के क्षेत्र से रही है।
खास बात है कि स्वयं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पांच नए संक्रमित कोविड-19 मरीजों में से दो इटहरी फुल्लीडुमर एवं गिद्धौरा शंभूगंज के संक्रमित होम क्वॉरेंटाइन में थे जिनके सैंपल एसिंप्टोमेटिक आधार पर जांच के लिए भेजे गए थे। जबकि बाकी के तीन संक्रमित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में थे।