अन्यबांकाबिहार

EXCLUSIVE : फिर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Get Latest Update on Whatsapp

एक सप्ताह तक भारी तबाही मचाने के बाद बारिश फिलहाल थम तो गई है और परेशान जनजीवन को राहत भी मिली है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिहार में फिर से बारिश हो सकती है। कुछ जिले बारिश से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बांका लाइव डेस्क : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसून अपनी वापसी के रास्ते अभी बिहार से होकर पूरी तरह गुजरा नहीं है। ज्ञात हो कि पारंपरिक रूप से हथिया और कन्या (उत्तरा फाल्गुनी) नक्षत्र अनियंत्रित वर्षा के लिए जाने जाते रहे हैं। कृषि कैलेंडर के मुताबिक पहले जब पारंपरिक धान के बीज खेतों में लगाए जाते थे, तब इन दो नक्षत्रों की बारिश खेती के लिए काफी जरूरी मानी जाती थी।

लेकिन अब इन नक्षत्रों की बारिश से कई बार खेती को लाभ की जगह नुकसान पहुंचाता है, जैसा कि इस बार हुआ है। इसलिए कि हाइब्रिड नस्ल की फसल ज्यादातर खेतों में लगाई जा रही है। इस बीच पिछले एक सप्ताह तक कन्या नक्षत्र से आरंभ होकर हथिया नक्षत्र के तीन-चार दिनों तक बेशुमार बारिश ने जनजीवन को तबाह करके रख दिया है। दो दिनों से क्षेत्र में बारिश थमी है। 

पूरे बिहार में कमोबेश यही स्थिति है। लेकिन मौसम विभाग की ताजा चेतावनी ने एक बार फिर से बिहार के ज्यादातर हिस्सों के लोगों को डरा दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी अगर सच होती है तो अगले दो-तीन दिनों में मौसम काफी बदल सकते हैं। कई जगह हल्की से मध्यम तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाके की स्थिति और भी खराब हो सकती है। लेकिन जहां बाढ़ नहीं थी वहां भी लोगों का जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ज्ञात हो कि दशहरा और दुर्गा पूजा की तैयारी हर जगह चल रही है। पूजा की तैयारी भी संभावित बारिश से प्रभावित हो सकती है। मेले का उत्साह फीका पड़ सकता है। उत्सवी मजा किरकिरा हो सकता है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button