GB Whatsapp आखिर क्या है और इसका उपयोग करना इसके यूजर्स लिए सुरक्षित अथवा असुरक्षित
टेक डेस्क : मैसेजिंग के क्षेत्र में Whatsapp का नाम सबसे ऊपर और उपयोगी ऐप के रूप में आता है। Whatsapp अपने उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर अपने ऐप में अपडेट लाता रहता है, ताकि इसके यूजर्स को नवीनता मिलती रहे और वे इसका अच्छे से उपयोग कर सकें l आज की तारीख में Whatsapp का मानव जीवन में बड़ा उपयोग शाबित हो रहा है। पिछले कई दिनों से Whatsapp के एक नए वर्जन की चर्चा जोरों पर है l व्हाट्सप्प के नए वर्जन और अपडेट के तर्ज पर इसे ग्राहकों के सामने पेश किया जा रहा है। जबकि सच्चाई तो ये है की ये व्हाट्सप्प का कोई लेटेस्ट वर्जन नहीं है, बल्कि ये तो बिलकुल ही एक अलग ऐप है। जिसे whatsapp कहकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। जो इसके उपयोग करने वालों के लिए असुरक्षित साबित हो सकता है।

दरसल GB Whatsapp ऐप असली Whatsapp का एक क्लोन ऐप है, जिसे फोर्क्ड वर्जन कहते हैं। असल में GB Whatsapp किसी थर्ड पार्टी के डेवलपर्स के द्वारा Whatsapp की तरह काम करने वाला, मगर ग्राहकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक ऐप बनवाया गया ऐप है। इसमें भी व्हाट्सप्प की तरह ही चैट किया जा सकता है, व्हाट्सप्प कॉल तथा वीडियो कॉल के साथ साथ पिक्चर्स और विडिओ का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
यह ऐप अपने यूजर्स को असली व्हाट्सप्प से ज्यादा फीचर्स देती है l इस ऐप को यूजर्स अपनी सुविधानुसार इसमें फेर बदल कर सकते हैं। इससे इसके यूजर को व्हाट्सएप्प का इस्तमाल काफी आसान हो जाता है। मगर थोड़ी सी सुविधा का लालच इसके यूजर्स को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। इसे उपयोग करने वाले यूजर की व्यक्तिगत जानकारी जो उस फ़ोन में उपलब्ध है, वह चुराया जा सकता है और तो और यदि थोड़ी सी विशेष सुविधा के लालच में आकर कोई इस क्लोन ऐप का इस्तेमाल करता है। तो उस यूजर का असली व्हाट्सऐप खाता भी बंद हो जाने का खतरा बढ़ जाता है। इस ऐप के अवैध होने के कारण यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद नहीं है। इसलिए एक जिम्मेदार व्हाट्सऐप यूजर के लिए इस क्लोन GB Whtasapp का उपयोग न करना ही सही रहेगा।