TECHNOLOGY NEWS : टेक्नोलॉजी की दुनिया से आने वाली ताजा सूचना के अनुसार 1 जून 2021 से Google और Youtube के सेवा सम्बन्धी नियमों में दो बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसके बाद इनके उपयोगकर्ताओं के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं । 1 जून से होने वाले नियमों के बदलाव कुछ यूं हैं कि इन दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उपयोगकर्ताओं को कुछ विशेष सेवाएं पाने के लिए जो अब तक मुफ्त थीं , उनके लिए सेवा शुल्क देने होंगे।
Google के Google Photo क्लाउड स्टोरेज के लिए शुल्क देना होगा तथा YouTube के माध्यम से पैसे अर्जित करने वालों को कर के दायरे में लाया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूज़र्स को Youtube और Google Photo के इन बदलाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानना आवश्यक है l जिससे इसके इस्तेमाल को लेकर कोई भ्रम ना रहे।
Google Photo में अबतक क्लाउड स्टोरेज की सुविधा बिल्कुल मुफ्त थी, लेकिन अब ये सुविधा 1 जून 2021 से बंद होने जा रही है l Google इसकी जगह Paid Subscription Model लेकर आने वाली है, जिसके तहत गूगल अपने Goolgle Photo क्लाउड स्टोरेज की लिए सेवा शुल्क लेगी l l कंपनी की और से इसे Google One का नाम दिया गया है l
हालांकि Google अपने ग्राहकों को एक जून 2021 से 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देगी । यदि उपयोगकर्ता 15GB से ज्यादा फोटो और डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्टोर करेंगे तब प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर (146 रुपये) शुल्क के रूप में देना होगा। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपये) है। मौजूदा समय में Google Photo अनलिमिटेड मुफ्त स्टोरेज की सुविधा देती है।
इसी तरह Youtube पर वीडियो बनाने वालों से भी उनकी Youtube से होने वाली कमाई पर अगले माह से कर देना पड़ सकता है। हालांकि Youtube के अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर्स से टैक्स नहीं लिया जाएगा। मगर भारत समेत अन्य देशों के क्रिएटर्स को Youtube की कमाई का 24 प्रतिशत प्रतिमाह के हिसाब से कर देना होगा। वैसे राहत की बात ये है की कर सिर्फ उन व्यूज के देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।