बांका लाइव / कटोरिया : बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को वज्रपात का कहर बरपा। वज्रपात की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक 60 वर्षीय महिला तथा उनका 9 वर्षीय पोता वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।
घटना कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा गांव की है जहां शनिवार को अपराहन भीषण गर्मी से बेहाल होकर राहत पाने के लिए कुछ लोग कटहल के एक पेड़ के नीचे बैठे थे। इनमें शंभू यादव भी शामिल था, जिसका घर पास ही में है। यहीं पर बढ़ई का भी काम चल रहा था जिसे लोग देख रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान आसमान में काले बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि इतनी जोर से भी बारिश नहीं हो रही थी कि लोग भागकर घरों को जाएं।
इसी बूंदाबांदी के बीच आसमान में बिजली चमकी और जोरदार गरज के साथ ठीक कटहल पेड़ के ऊपर ही वज्रपात हो गया। वहां तथा आसपास बैठे लोगों की आंखें चौंधिया गईं। जब बिजली की गरज और चमक थमी तो शंभू यादव की मौत हो चुकी थी। शंभू यादव परमेश्वर यादव का पुत्र था। वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
जबकि वज्रपात की ही चपेट में आकर बुटन यादव की 60 वर्षीय पत्नी कुसमी देवी एवं उनका पोता 9 वर्षीया अंकुश कुमार भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर किसी की जुबान पर बस एक ही चर्चा हो रही है कि प्रकृति के कोप से आखिर कैसे बचा जा सकता है! बहरहाल इस हादसे को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है।