बांका लाइव ब्यूरो / कटोरिया (बांका) : बिहार के बांका जिला अंतर्गत बांका- जसीडीह रेलखंड पर कटोरिया रेलवे स्टेशन परिसर से मंगलवार को एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश पुलिस ने बरामद की। बुजुर्ग की मौत किस प्रकार हुई, यह अभी रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत बुजुर्ग की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
कटोरिया रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के आगे परिसर में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश होने की सूचना कटोरिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बीच चर्चा है कि कटोरिया रेलवे स्टेशन में काम कर रहे हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई। चर्चा यह भी है कि बिजली का खंभा एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान किसी तरह बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि इस तरह की कोई पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि किस प्रकार बुजुर्ग की मौत हुई या किन परिस्थितियों में उनकी लाश कटोरिया रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर परिसर में पाई गई। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।