PM नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश से की यह विशेष अपील
ब्यूरो रिपोर्ट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि विश्व के एक बड़े हिस्से को तबाह कर रहे कोरोनावायरस से जारी लड़ाई हम दवा नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामूहिक शक्तियों, एकता और संयम से ही लड़ सकते हैं। उन्होंने देशवासियों की इस बात के लिए तारीफ की कि पहले जनता कर्फ्यू और उसके बाद 21 दिनों के कठिन लॉक डाउन के पहले 9 दिनों तक जिस संयम, सामूहिक जिम्मेदारी और अनुशासन की मिसाल उन्होंने पेश की है, वह काबिले तारीफ है।
आज अपने एक महत्वपूर्ण वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ देश का संघर्ष जारी है। भले ही लोग लॉक डाउन के कारण अपने अपने घरों में हैं, लेकिन कोई अकेला न समझे। देश के एक अरब 30 करोड़ लोग हर किसी के साथ हैं। जनता कर्फ्यू के दिन सायंकाल 5:00 बजे 5 मिनट के लिए जिस तरह कोरोना वारियर्स और अग्रिम पंक्ति के योद्धा डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों की हौसला अफजाई देश के लोगों ने सामूहिक रूप से थाली, घंटी, ताली और शंख बजाकर की, उसने देश भर की कोरोनावायरस के खिलाफ संघर्ष में एकजुटता की मिसाल कायम की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अभी और संयम की जरूरत है। देश के लोगों ने सामूहिक रूप से कोरोनावायरस के प्रकोप से उत्पन्न संकट की स्थिति को जिस कायदे से संभाला है, उसे कायम रखने की जरूरत है। राष्ट्रीय सामूहिकता की ताकत को अनुप्राणित के रखने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए आगामी रविवार 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे से 9 मिनट तक के लिए एक खास आयोजन की घोषणा करते हुए देशवासियों से इसे सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने देशवासियों का हौसला बढ़ाते हुए, लेकिन इधर उधर की बातें ना करते हुए सीधे मुद्दे की बात की। उन्होंने कहा कि इसी 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे देशभर के लोग अपने अपने घरों की तमाम लाइट बंद कर घर के दरवाजे या बालकनी में टॉर्च की रोशनी, मोमबत्ती, दीया अथवा मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाएं। यह आयोजन 9 मिनट तक चलेगा। उन्होंने यह भी आगाह किया कि इस दौरान किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना ना होने पाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन देश को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक नया हौसला और ताकत प्रदान करेगा। लॉक डाउन कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन चेन तोड़ने में कारगर सिद्ध होगा। देश सुरक्षित कोरोनावायरस की चपेट से बाहर आकर एक बार फिर से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।