Royal Enfield का अपने ग्राहकों के लिए बड़ा धमाका, कंपनी अपने ग्राहकों को देगी मुफ्त सर्विस
बांका लाइव / ऑटो डेस्क : दोपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली भारत की सबसे प्रमुख कंपनी रॉयल इनफील्ड अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए सर्विस का एक नया पैकेज लेकर आयी है l कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक सर्विस प्लान को लॉन्च किया है जिसका नाम है “सर्विस 24 केयर” l रॉयल इनफील्ड द्वारा लॉन्च इस पैकेज में चार जनरल सर्विस और 2 इंजन आयल चेंज की सर्विस दी जाएगी । रॉयल एनफील्ड के इस सर्विस पैक में ग्राहकों को चार सर्विस के साथ एक फ्री सर्विस भी मिलेगी ।
रॉयल एनफील्ड की इस सर्विस पैकेज “सर्विस 24 केयर” की कीमत 2,499 रूपए कर सहित है l कंपनी का कोई भी ग्राहक घर बैठे इस सर्विस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। अगर ग्राहक इस सर्विस पैकेज से अलग भी कोई मरम्मत चाहता है तो भी उनकी पार्ट्स व लुब्रिकेंट्स पर 5 प्रतिशत और लेबर कॉस्ट पर 20 प्रतिशत की बचत उन्हें मिलेगी । रॉयल एनफील्ड का कहना है कि बाइक की सर्विसिंग हमेशा बाइक की कंपनी एक्सपर्ट से ही करानी चाहिए l
इसके अलावा भी कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर भी एक स्कीम रखी है। जिसमें खरीदार मात्र 20 हज़ार रुपये का डाउन पेमेंट करके बाइक घर पर ला सकते हैं। 36 महीने के लिए आपको 6,275 रुपये महीना, 48 महीने के लिए 5,078 रुपये महीना और 60 महीने के फाइनेंस पर आपको महज 4,374 रुपये महीना की किश्त देनी होगी। कंपनी बाइक के फाइनेंस पर 90 प्रतिशत फंडिंग का भी विकल्प दे रही है और इसे अधिकतम 5 साल तक के लिए फाइनेंस करवाया जा सकता है।