अन्यबिहार

SSB 18वीं बटालियन की बी कंपनी के हेल्थ कैंप में लाभान्वित हुए सैकड़ों ग्रामीण

Get Latest Update on Whatsapp

स्टेट डेस्क (बांका लाइव) : एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल सिर्फ मित्र देशों से लगी अपने देश की सीमा की ही रखवाली नहीं करता, बल्कि सामाजिक तौर पर भी जन सुरक्षा के विभिन्न आयामों की पहरेदारी देश की इस प्रीमियम पारा मिलिट्री सर्विस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। और यही वजह है कि जन सरोकारों से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों को लेकर एसएसबी हमारे समाज में हमेशा सकारात्मक चर्चा का एक महत्वपूर्ण विषय होता है।

अपने इन्हीं जन सरोकारी दायित्वों के निर्वहन की कड़ी में एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल की 18वीं बटालियन की बी कंपनी के तत्वावधान में आज बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत शिवनगर कैंप, पिपराही में एक वृहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए।

इस हेल्थ कैंप में मुख्य रूप से एसएसबी की 18वीं बटालियन के डॉ एमके सिंह तथा वेटरनरी चिकित्सक डॉ विकास (मुजफ्फरपुर) ने स्थानीय लोगों को अपनी सेवाएं दीं, उनका मेडिकल चेकअप किया तथा आवश्यक सलाह के साथ-साथ इलाज के लिए समुचित दवाएं भी दीं। इस आयोजन में एसएसबी 18वीं बटालियन बी कंपनी के इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी भी मुख्य रूप से मौजूद एवं सक्रिय रहे।

हेल्थ कैंप में डॉक्टर एमके सिंह ने जहां ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच की एवं उनका इलाज किया, वहीं डॉ विकास ने क्षेत्र के ग्रामीणों के पशुओं का हेल्थ चेक करते हुए उनका इलाज एवं टीकाकरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में एसएसबी के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसबी की ओर से जरूरतमंद ग्रामीणों एवं मवेशियों के लिए आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।

हेल्थ कैंप में इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी एवं दोनों चिकित्सकों डॉ एमके सिंह तथा डॉ विकास ने मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आगाह करते हुए स्वस्थ जीवन हेतु समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराने एवं किसी भी बीमारी को हल्के में न लेने की सलाह दी। साथ ही, मवेशियों के भी स्वास्थ्य एवं उन्हें होने वाले रोगों की रोकथाम एवं इलाज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button