बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके अपने ही बेटे का एक अजीबोगरीब कारनामा प्रकाश में आया है। इस कारनामे के लिए हालांकि उस बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन एक बेटे का यह कारनामा जिले भर में चर्चा का वायरल विषय बन गया है।

घटना बांका जिला अंतर्गत रजौन के सहायक नवादा बाजार थाना क्षेत्र के बबरचक गांव की है जहां एक पिता की तेरहवीं पर उसके ही पुत्र ने बड़े भोज भंडारे के बाद मंच सजाकर रात भर नर्तकियों का डांस करवाया। इस डांस पार्टी में कर कुटुंब सहित गांव तथा आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और इस तरह लॉकडाउन के गाइडलाइंस को तोड़ा।
बताया गया कि जनक पासवान के पिता की मौत हो गई थी जिनके श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन जमकर भोज भंडारे का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में गांव समाज और कुटुंब के लोग शामिल हुए। यही नहीं, रात में बाहर से नर्तकियां मंगवा कर उनका नृत्य आयोजन किया गया। नृत्य का आयोजन रात भर चला। लोगों ने खूब मस्ती की। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पता नहीं क्यों इस प्रकरण की नवादा बाजार थाना ने उपेक्षा कर दी। इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन कुछ लोगों ने इस नृत्य पार्टी का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। जब इस वायरल वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ी तो सक्रिय हुई। बाद में रजौन पुलिस की पहल पर नवादा बाजार पुलिस के साथ पिता की तेरहवीं पर नर्तकियों के डांस करवाने वाले पुत्र जनक पासवान को लॉकडाउन के गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वायरल घटनाक्रम की सर्वत्र चर्चा है।