बांकाबिहार

Weather Alert : मौसम का मिजाज बिगड़ा, बांका- जमुई समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / स्टेट डेस्क : बिहार के गया जिले से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ रेखा के कारण राज्य में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ रहा है। मानसून की इस स्थिति के कारण अगले कुछ दिनों तक दक्षिण पूर्वी बिहार के बांका, जमुई, शेखपुरा समेत आधे दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी पटना समेत बिहार के 25 जिलों में आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम के बिगड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के पटना स्थित सेंट्रल ऑफिस के विशेषज्ञों ने मानसून के अध्ययन के आधार पर जारी चेतावनी में कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व बिहार के बांका, जमुई, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, गया, सारण, जहानाबाद, सिवान और पटना जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अन्य दर्जनभर जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के दक्षिण पूर्व में स्थित बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर जिला में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि इसी दौरान गया, बक्सर, बेगूसराय, पटना, किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश भी होगी। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी से होकर कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर प्रवाहित हो रहा है। इस सिस्टम के साथ ही साइक्लोनिक सर्किल का क्षेत्र भी बंगाल की खाड़ी से होकर बिहार के तटवर्ती इलाकों तक फैला हुआ है, जिसके प्रभाव से पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान तथा सारण सहित राज्य के 8 जिलों में तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button