बांका लाइव / देवघर : आज के समय में ग्राहकों को हर प्रकार की ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ यदि कुछ मिला है तो वो है, ऑनलाइन होने वाली ठगी या यूँ कहें कि सायबर ठगी। जहाँ कुछ सायबर ठग अपनी टीम बनाकर दिन और रात विभिन्न प्रकार के लालच देकर ग्राहकों से सायबर ठगी करते हैं। ऐसी ही सायबर ठगी कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार करने में देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
रविवार को देवघर जिले के मधुपुर थानाक्षेत्र के पिपरसोल व् जोगीडीह तथा सोनारायठाढ़ी थानाक्षेत्र के भौराजमुआ गाँव के सायबर गिरोह के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से कुल मिलकर 14 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड व् पांच एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी छह आरोपी लोगों से सायबर ठगी करते थे l ये लोग कभी फोन-पे तो कभी केबीसी के लकी ड्रॉ का लालच देकर लोगों से पैसे ठगते थे।
बीते कई दिनों से इनकी शिकायत आ रही थी, जिसके बाद पुलिस लगातार इन ठगों को तलाश कर रही थी । आखिरकार कल यानी रविवार को एसपी धनंजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जिले के डीएसपी मंगल सिंह जामूदा व साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इन ठगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। काफी मसक्कत के बाद पुलिस की टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के बरदेही गांव निवासी पवन कुमार दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव निवासी राजेन्द्र दास, पवन दास, जोगीडीह गांव निवासी पवन दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी रंजीत दास व सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भौराजमुआ गांव निवासी मोबिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड्स, सिमकार्डस तथा बहुत सारे गैर-कानूनी सामान और साक्ष्य बरामद हुए हैं। ये लोग कैशबैक और अनेक प्रकार के लकी ड्रॉ का लालच देकर पहले लोगों को फांसते थे। फिर उनसे किसी न किसी तरह से पैसों की ठगी कर लेते थे। इन ठगी की शिकायत कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी।