बांकाबिहार

बिहार दारोगा व सार्जेंट रिजल्ट : बांका के बेटे- बेटियों ने लहराया परचम

Get Latest Update on Whatsapp

बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार में दारोगा एवं सार्जेंट भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में राज्य भर में 1998 दरोगा एवं 215 सार्वजनिक पद के अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। घोषित रिजल्ट के मुताबिक दारोगा पद के लिए सफल 1998 अभ्यर्थियों में 742 महिलाएं शामिल हैं। जबकि सहायक पद के लिए घोषित 215 सफल अभ्यर्थियों में 84 महिलाओं ने बाजी मारी है।

राज्य में दारोगा एवं सार्जेंट भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद बांका जिले में भी कई क्षेत्रों में खुशी की लहर है। इस जिले के अनेक बेटे बेटियों ने भी इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। इस परीक्षा में जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना गांव निवासी किसान राकेश कुमार पंडित के पुत्र अनिकेत आनंद ने सफलता प्राप्त की है।

जबकि बौंसी प्रखंड के बभनगामा गांव निवासी लखन प्रसाद साह के कनिष्ठ पुत्र रितेश कुमार ने भी दरोगा की परीक्षा सफलतापूर्वक निकाल ली है। वहीं, बेलहर प्रखंड के 3 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। इनमें एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं जो पहले से कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। दारोगा भर्ती परीक्षा में बांका सदर प्रखंड के देशड़ा गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण शर्मा के पुत्र ट्विंकल कुमार ने भी सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और गांव के लोगों को गौरवान्वित किया है।

बेलहर प्रखंड के सरसड्डा गांव निवासी इंद्रदेव साह की पुत्री अन्नू रानी ने दरोगा के पद के लिए सफलता प्राप्त की है। वह पहले से ही पुलिस में कांस्टेबल के पद पर काम कर रही हैं और फिलहाल बरहट में तैनात हैं। जबकि इसी प्रखंड के वीरगांव निवासी दिवाकर पंडित के पुत्र राजेश कुमार एवं जिलेबिया मोड़ के हरिहर यादव के पुत्र दीपक कुमार ने भी दरोगा की परीक्षा फाइनली पास कर ली है।

रजौन प्रखंड के राजावर गांव निवासी उदय कांत शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार शर्मा ने दरोगा पद के लिए सफलता प्राप्त कर अपने परिवार को खुशी प्रदान की है। जबकि बौंसी के थाना कॉलोनी निवासी अधिवक्ता रविंद्र कुमार शर्मा की पुत्री कुमारी प्रिया ने दूसरे प्रयास में दरोगा पद के लिए सफलता प्राप्त कर अपने परिवार को प्रसन्नता प्रदान की है। जिले में दारोगा पद के लिए आयोजित अंतिम परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को जिले के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ज्ञात हो कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के विरुद्ध इस परीक्षा के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों की दो पालियों में लिखित परीक्षा हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में 47900 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनके लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 6 मई 2022 को जारी किया गया था। इनमें से 14856 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिनकी दानापुर के बी एस कॉलेज परिसर में 10 जून से 26 जून तक शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित हुई थी। गुरुवार को इन अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button