अन्यबांका

अभी और बढ़ेगी ठंड, जारी रहेगा कोहरे का भी प्रकोप, रहिए सतर्क

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को भी सुबह घने कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे की वजह से मंगलवार को भी दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए थे। बुधवार को भी यही स्थिति है और मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक यही स्थिति कायम रहेगी। घने कोहरे की वजह से वातावरण में ठंड काफी बढ़ गयी है। पारा 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे उतर चुका है।

बुधवार को बांका शहर के गांधी चौक पर कटोरिया रोड की स्थिति

ऐसे में चिकित्सकों की सलाह है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सतर्क रहने की जरूरत है। चिकित्सकों ने ठंड से बचकर रहने की सलाह खासकर उम्र दराज लोगों और बच्चों को देते हुए आशंका जाहिर की है कि इस मौसम में खांसी, सर्दी और मौसमी बुखार के लोग शिकार हो सकते हैं। नसों और जोड़ों के दर्द में भी अनायास वृद्धि हो सकती है। कई पुराने क्रॉनिक रोगों को नवजीवन मिल सकता है।

इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि क्षेत्र में तापमान 11 दिसंबर तक और नीचे उतर सकता है। अगले 2 दिनों तक घने कोहरे का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच यदि हवा की गति तेज हुई तो कोहरा छंट सकता है। फिलहाल बुधवार को बांका एवं आसपास के क्षेत्रों में हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक नहीं है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 दिसंबर को कोहरे का दबाव कम हो सकता है और इस दिन सूर्य के दर्शन होने की भी उम्मीद है। हालांकि 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है। बुधवार को मौसम का हाल यह है कि आर्द्रता 66% एवं ड्यू पॉइंट 17 डिग्री सेल्सियस है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button