बांका लाइव डेस्क : अब खत्म हो चुकी हैं आपके इंतजार की घड़ियां। पूर्व रेलवे ने भागलपुर से बांका और दुमका रेल खंड पर पहले की तरह ट्रेनों को दोबारा परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। पूर्व रेलवे की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि नोटिफिकेशन में अभी सिर्फ टाइम टेबल जारी की गई है। ट्रेन किस दिन से चलेंगी, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है।
मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के अनुसार इन रेल खंडों पर ट्रेनों के परिचालन हेतु टाइम टेबल एवं रूट में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर से सुबह 4:00 बजे खुलने वाली हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन 6:55 बजे हंसडीहा और सुबह 8:25 बजे दुमका पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दुमका से 9:25 बजे खुलेगी और सुबह 10:40 बजे हंसडीहा पहुंचेगी।
हंसडीहा में 15 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन खुलकर 1:55 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यही ट्रेन शाम 4:45 बजे भागलपुर से बांका के लिए रवाना होगी। इसके बांका पहुंचने का समय शाम 7:05 बजे होगा। वापसी में बांका से शाम 7:20 बजे भागलपुर के लिए ट्रेन चलेगी और रात 9:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर भागलपुर से 12:25 बजे यह ट्रेन हंसडीहा के लिए रवाना होगी।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि दुमका- पोड़ैयाहाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का विस्तार अब गोड्डा तक कर दिया गया है। दुमका से यह ट्रेन अब दिन में 1:25 बजे खुल कर शाम 3:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी। जबकि गोड्डा से शाम 3:50 बजे खुलकर यह ट्रेन शाम 5:50 बजे दुमका पहुंचेगी। यही ट्रेन दुमका से फिर जसीडीह के लिए रवाना हो जाएगी।