बांका लाइव / भागलपुर : बैंकों में लूट का मामला आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। खबर भागलपुर कहलगांव से आ रही है, जहाँ लुटेरों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया है। कहलगांव के रेलवे उल्टा पुल के समीप स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में कल सोमवार की शाम भीषण डकैती हुई है। बैंक की इस लूट में अपराधियों ने चार लाख रूपए लूट लिया और वहां से भाग खड़े हुए। अपराधियों ने इस लूट में चार लाख की नकद के साथ बैंक से तीन टैब तथा दो मोबाइल फोन भी लूटकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सात बजकर पांच मिनट पर छह अपराधी अचानक ही बैंक में दाखिल हो गए। सभी अपराधियों के पास देसी कट्टा था। बैंक में घुसाने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए लोगों को धमकाया और सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। छह बदमाशों में से पांच बदमाश बैंक में दाखिल हुए और एक बैंक के बाहर रहकर निगरानी कर रहा था। बैंक में अचानक बदमाशों के घुस जाने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी और आसपास की दुकाने बंद करके दूकानदार वहां से अपनी जान बचाकर भाग गए।
इस वारदात की जानकारी मिलने पर वहां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बैंक पहुंचे।वारदात की पूरी घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सभी सीसीटीवी की जांच आरम्भ कर दी। सीसीटीवी में अपराधियों द्वारा लूट को अंजाम दी गयी घटना पूरी तरह से रिकॉर्ड हो गयी है। फिलहाल पुलिस बैंक की सभी सीसीटीवी फोटोज को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बताया है की इस लूट को अंजाम देने वाले सभी छह अपराधीयों की उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष तक की ही होगी। पुलिस बैंक के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।