अपराधबांकाबिहार

BANKA BIHAR : ताबड़तोड़ आकस्मिक मौतों से सहमे लोग, 48 घंटे में हुईं आधा दर्जन मौतें

Get Latest Update on Whatsapp

बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार के बांका जिले में ताबड़तोड़ हो रही आकस्मिक मौतों से लोग दहल गए हैं। स्थिति यह है कि 48 घंटे के दौरान इस जिले में कम से कम आधे दर्जन आकस्मिक मौतें हो चुकी हैं। इन मौतों के पीछे विद्युत करंट से लेकर सर्पदंश और सड़क दुर्घटनाएं मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। जबकि एक अज्ञात शख्स की लाश डैम के कैनाल से निकाली गई है। जिले में लगातार हो रही आकस्मिक मौतों ने यहां के लोगों को सकते में डाल रखा है।

जानकारी के अनुसार बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के छपरियाडीह गांव में विद्युत करंट से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक का नाम मुकेश कुमार बताया गया है जो करीब 16 वर्ष की उम्र का था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। बताया गया कि मोबाइल में करंट आ जाने की वजह से वह चपेट में आ गया जिससे उसकी जान चली गई।

एक अन्य हादसे में जिले के बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भागा गांव में कुंदन कुमार नामक 7 वर्षीय बालक की मौत सर्पदंश से हो जाने की रिपोर्ट है। बताया गया कि वह गांव के रमेश राय का पुत्र था जो पास के एक मकान में खेल रहा था, जहां किसी अज्ञात विषधर सांप ने उसे डंस लिया। उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

एक अन्य घटना में जिले के बेलहर थाना अंतर्गत बेलहरना डैम के मुख्य नहर में जीरो चेन फाटक के पास से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा। राहगीरों ने लाश को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि शायद युवक की हत्या कर लाश छिपाने के इरादे से लाकर नहर में फेंक दी गई हो।

एक अन्य बड़े हादसे में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका- बेलहर मुख्य मार्ग पर भीतिया वन विभाग कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य युवकों के भी घायल होने की खबर है। खबरों के अनुसार इसी थाना के ओल्हानी गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू ठाकुर अपने तीन अन्य साथियों के साथ किसी रिश्तेदार के घर बारात में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से बाइक से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

इससे पहले बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकसिंघा गांव में आम तोड़ रहे एक शख्स की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई गई है। बताया गया कि शख्स अपने घर के पास ही एक पेड़ से आम तोड़ रहे थे। लेकिन इसी दौरान किसी तरह पैर फिसलने से वह गिर बेहोश हो गये। सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया लेकिन पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इसी तरह एक अन्य घटना में जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघमारी स्कूल के पीछे एक सूनी जगह पर पलाश के पेड़ से लड़की हुई एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कालाचरना गांव निवासी भैरो यादव के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी के मुताबिक भैरो यादव एक रात पूर्व से ही घर से लापता था। सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकी होने की सूचना घरवालों को मिली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button