बांका लाइव ब्यूरो : पूर्व बिहार की रेल परियोजनाओं से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पूर्व रेलवे के मालदा डीआरएम ने कहा है कि अक्टूबर 2021 के अंत तक भागलपुर- दुमका रेल खंड पर बड़े बदलाव होंगे। इस रेलखंड के साथ-साथ भागलपुर- बांका एवं हंसडीहा- गोड्डा रेलखंड पर भी इसी दौरान बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। डीआरएम यतींद्र नाथ रेलखंड पर चल रहे काम के निरीक्षण के लिए भागलपुर- दुमका रेल खंड पर मंदार हिल स्टेशन पहुंचे थे।
इससे पहले उन्होंने बाराहाट रेल स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा रेलखंड पर चल रहे काम की समीक्षा की। उनके साथ रेलवे के एक अन्य बड़े अधिकारी भी थे। डीआरएम यतींद्र नाथ ने भागलपुर से हंसडीहा तक इस रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस लाइन में चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ इसके विकास की अन्य संभावनाओं की भी समीक्षा की।
डीआरएम ने मुख्य रूप से इस रेलखंड पर चल रहे विद्युतीकरण का काम देखा। मंदार हिल स्टेशन पर उन्होंने स्थानीय संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भागलपुर- दुमका रेल खंड पर विद्युतीकरण का काम लगभग 95% पूरा हो चुका है। बाकी के काम अगले कुछ सप्ताहों के भीतर पूरे कर लिए जाने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि भागलपुर से बाराहाट के बीच रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इधर बाराहाट- बांका रेलखंड का विद्युतीकरण भी कंप्लीट किया जा चुका है।
डीआरएम ने इस अवसर पर कहा कि विद्युतीकरण का काम पूरा होते ही भागलपुर- दुमका रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि यह बदलाव अक्टूबर माह के अंत तक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद इस पर तीन-चार नई ट्रेनों के परिचालन की भी पूर्व रेलवे की योजना है। इसके अतिरिक्त मेमू का भी परिचालन इस रूट पर किया जाना है। इससे यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी। साथ ही उन्हें समय की भी बचत होगी।
उन्होंने कहा कि यही नहीं, इस रेलखंड के अपडेट होते ही वैकल्पिक रूट के रूप में इस होकर अनेक ट्रेनों के परिचालन का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इस रेलखंड पर अनेक यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किए जाने की योजना रेल प्रशासन की है। मंदार हिल स्टेशन पर यात्री शेड के भी विस्तार की योजना है। उन्होंने कहा- गोड्डा से पीरपैंती के बीच रेलवे लाइन के विस्तार को भी कार्य रूप दिया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि जल्द ही हंसडीहा से गोड्डा के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम आरंभ किया जाएगा।