खेल-कूदबांका

गणतंत्र दिवस पर बांका में आयोजित होगी अंतरजिला घुड़दौड़ प्रतियोगिता

गणतंत्र दिवस के अगले दिन छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : गणतंत्र दिवस पर बांका में अंतरजिला घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को दोपहर 11:00 बजे जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर बांका- अमरपुर रोड में सार्वजनिक महाविद्यालय, सर्वोदयनगर समुखिया मोड़ से लगे एकसिंघा मोड़ के समीप मैदान में आयोजित होगी। इस आयोजन को लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

यह जानकारी सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदयनगर के सचिव सह अधिवक्ता महेश्वरी प्रसाद यादव ने बांका लाइव को दी। उन्होंने कहा कि सर्वोदयनगर में यह अनूठी प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिछले 4 वर्षों से आयोजित हो रही है, जिसमें बांका और भागलपुर समेत आसपास के कई जिलों के नामी घुड़सवार भाग लेते हैं। इस वर्ष यह चौथी प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹15000 की नकद राशि एवं मैडल बतौर इनाम दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹9000 एवं ₹5100 की नकद राशि एवं मैडल इनाम के तौर पर दिए जाते हैं।

सार्वजनिक महाविद्यालय के सचिव महेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि इस आयोजन के ठीक अगले दिन 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहों की कड़ी में छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता, छात्रों के लिए 5000 मीटर की रिले रेस, छात्राओं के लिए पंद्रह सौ मीटर की रिले रेस, छात्र- छात्राओं के लिए साइकिल रेस आदि के भी आयोजन होंगे। आयोजन में पूर्व सांसद जनार्दन यादव के अलावा विशेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम सुंदर सिंह, बमबम यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button