बांका लाइव ब्यूरो (कटोरिया) : छात्र राजद बांका की एक बैठक आज बांका जिला अंतर्गत कटोरिया हाई स्कूल के परिसर में आयोजित हुई। बैठक में कहा गया कि राज्य में शिक्षा की गिरती स्थिति और युवाओं में व्याप्त निराशा के लिए बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियां जिम्मेदार हैं। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्र एवं शिक्षा विरोधी करार दिया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद नेता दिवाकर कुमार ने की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद नेता दिवाकर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार छात्र विरोधी है। डबल इंजन की इस सरकार की गलत शिक्षा नीति से बिहार के छात्र एवं छात्राएं परेशान हैं। उन्होंने वर्तमान नीतीश कुमार नीत एनडीए की बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होने का आह्वान छात्र राजद कार्यकर्ताओं से किया।
बैठक में कहा गया कि बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था तथा छात्र समुदाय की बढ़ती परेशानी के विरोध में 27 जुलाई को पटना में छात्र राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में बांका जिले से अधिक से अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प बैठक में लिया गया।
बैठक में छात्र राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष रोहित राज शर्मा, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, कुंदन, अप्पू, मोनू, सागर, अमन, रवि, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद मामूक, छोटू, जितेंद्र, निशान अंसारी, अंकित आकाश, निरंजन दास आदि उपस्थित थे।