धार्मिकबांका

BANKA : सावन की दूसरी सोमवारी पर पुरानी ठाकुरबाड़ी में भव्य श्रृंगार पूजन

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव : सावन की दूसरी सोमवारी पर हर तरफ भगवान भोलेनाथ की भक्ति की सरिता बह रही है। इस अवसर पर जहां सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ती रही, वहीं हर तरफ कीर्तन भजन का दौर भी जारी रहा। शिव भक्ति के गीतों से बाँका सहित जिलेभर का संपूर्ण माहौल श्रद्धा और भक्ति से लबरेज रहा।

भगवान भोले शंकर के प्रिय सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर बाँका सहित जिलेभर के शिवालयों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होते-होते आज सभी शिवालयों में रोशनी से जगमगाती सजावट के बीच भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन आयोजनों में शामिल हुए।

इस मौके पर अनेक प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार पूजन भी आयोजित किया गया। जिले के सुप्रसिद्ध बाबा जेष्ठगौरनाथ, लबोखरनाथ धाम, धनकुंडनाथ धाम, कैलाशपति धाम आदि में विशेष आयोजन किए गए। 

बाँका शहर के भी विभिन्न शिवालयों में भव्य श्रृंगार पूजा एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक पुरानी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में स्थित प्राचीन शिवालय में आज भव्य श्रृंगार पूजन का आयोजन हुआ। देर रात तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर भक्ति संगीत का विशेष आयोजन किया गया। पुरानी ठाकुरबाड़ी परिसर से उठती संकीर्तन की धुन की गूंज पूरे शहर में सुनाई पड़ रही थी। भव्य सजावट एवं रोशनी की जगमगाहट के साथ भगवान भोले शंकर के श्रृंगार पूजन से संपूर्ण वातावरण स्निग्ध एवं भक्तिमय हो उठा।

पुरानी ठाकुरबाड़ी में आज श्रृंगार पूजा का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता अमर कुमार मिश्र के सौजन्य से संपन्न हुआ। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button