ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल पहले भी अनेकों बार विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें लेकर गुरुवार की रात से ही एक बार फिर देशभर में चर्चा का बाजार गर्म है। इस बार उन्हें लेकर हो रही चर्चा एक अजीबोगरीब कारण से है। उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अंडरवियर बनियान में एक ट्रेन के कॉरिडोर में दिख रहे हैं। उन पर आरोप लगा है कि ट्रेन पर उन्हें इस तरह देखकर अन्य यात्रियों ने आपत्ति व्यक्त की तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
वायरल फोटो के हवाले से लोगों में आम चर्चा है कि विधायक गोपाल मंडल ने ट्रेन में अपने पद, गरिमा और मर्यादा के अनुरूप व्यवहार नहीं किया है। खबर तो यह भी है कि उन्होंने उनके इस अवतार का विरोध करने वाले ट्रेन के सहयात्रियों के साथ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस प्रकरण को लेकर देशभर में भद्द पिट जाने के बाद अब उनकी ओर से इस मामले में सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह बीमार थे और उनका पेट खराब था। उन्हें बार-बार शौच के लिए जाना पड़ रहा था। इसलिए वह ट्रेन में अंडरवियर में थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी स्पेशल ट्रेन में कोई अंडरवियर में नहीं रह सकता! क्या ट्रेन में किसी का पेट खराब नहीं हो सकता?
उन्होंने कहा कि सचमुच वह ट्रेन में अंडरवियर पहने हुए थे। उनका पेट खराब था। ट्रेन पर सवार होने के कुछ ही देर बाद उन्हें बाथरूम जाना पड़ा। वह झूठ नहीं बोलते। जो भी बोलते हैं सच बोलते हैं। ट्रेन वाली बात स्वीकार कर लेने से उन्हें कोई फांसी नहीं हो जाएगी। इधर मामला यह है कि पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के अंडरवियर पहन कर घूमने की बात सामने आने के बाद भारी हंगामा मच गया है।
खबरों के अनुसार ट्रेन में चल रहे अन्य पैसेंजर ने जब उनके इस रवैये का विरोध किया, तो विधायक आक्रामक हो उठे। दरअसल पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जदयू विधायक गोपाल मंडल सिर्फ अंडरवियर और बनियान में घूम रहे थे। उनके इस रवैये का विरोध कोच में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों ने किया, जिसके बाद विधायक ने आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इसे लेकर दिल्ली जा रही इस वीआईपी ट्रेन में खूब हंगामा हुआ। हंगामे के बाद ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम उस कोच में पहुंची तथा दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। घटना की पुष्टि आरपीएफ ने भी की है।
बताया गया कि जदयू विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच पर सफर कर रहे थे। इसी कोच पर जहानाबाद के रहने वाले एक शख्स अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। दिल्ली जाने के लिए वह भी पटना जंक्शन पर सवार हुए थे। पटना से निकलने के बाद विधायक गोपाल मंडल कोच में ही अपने बाकी कपड़े उतार सिर्फ गंजी और अंडरवियर पहने हुए टॉयलेट गए थे। जब वह वापस लौटे तो उक्त यात्री ने उनके इस तौर तरीके पर ऐतराज जताते हुए कोच में महिला पैसेंजर्स के होने का भी हवाला दिया। लेकिन जदयू विधायक ने इस बात को समझने की बजाय उल्टा हंगामा खड़ा कर दिया।