बांका LIVE डेस्क : झारखंड में दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजना का समय पर लाभ दिलाने के लिए सभी जिले के सिविल सर्जन को महिने में दो बार बोर्ड की बैठक करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
झारखंड की कल्याण और समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने यह जानकारी देवघर में दी. मंत्री देवघर में अपने विभाग की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं. मंत्री ने कहा कि कुछ जगहों से आंगनबाड़ी के बच्चों को वहां से हटा कर स्कूल में नामांकन कराने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर भी रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. बैठक में सम्बंधित विभागीय प्रायः सभी अधिकारी मौजूद थे.