बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के धोरैया विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने अपनी बढ़त लगातार कायम रखी है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी भूदेव चौधरी से 9155 मतों से आगे चल रहे हैं। धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 15 चक्र मतगणना हो चुकी है।
धोरैया विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की रफ्तार थोड़ी धीमी चल रही है। यही वजह है कि जहां कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना 20- 21 राउंड तक संपन्न हो चुकी है, वहीं धोरैया क्षेत्र की मतगणना अब तक सिर्फ 15 चक्र ही हो पाई है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक धोरैया विधानसभा क्षेत्र की 15 वें चक्र की मतगणना के बाद जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी भूदेव चौधरी से 9155 मतों से आगे चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मनीष कुमार को अब तक 42887 मत प्राप्त हुए हैं जबकि भूदेव चौधरी सिर्फ 33732 मत प्राप्त कर सके हैं।
धोरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें रालोसपा एवं जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 15वें चक्र की समाप्ति तक रालोसपा प्रत्याशी को 1687 एवं जाप प्रत्याशी को 1720 मत प्राप्त हुए हैं। 15वें राउंड की काउंटिंग तक धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 1665 वोट नोटा के पक्ष में पड़े हैं। अन्य प्रत्याशियों को मिले मतों का दायरा हजार पंद्रह सौ से ज्यादा नहीं है।