अमरपुर

प्रमिला के लिए लोकतंत्र का अंतिम महापर्व रहा अमरपुर नगर पंचायत चुनाव

Get Latest Update on Whatsapp
Banka Live

बांका LIVE डेस्क : प्रमिला देवी के लिए लोकतंत्र का अंतिम महापर्व साबित हुआ अमरपुर नगर पंचायत चुनाव. वह अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के निवासी सीताराम मंडल की धर्म पत्नी थीं. आज कन्या मध्य विद्यालय बनियाचक रोड अमरपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद वह नहीं रहीं. हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गयी. आज दोपहर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वह मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची थीं. उन्होंने मतदान भी किया. लेकिन मतदान कर बूथ से बाहर निकलने के बाद वह एकाएक बेहोश होकर गिर पडीं. उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज करते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार प्रमिला देवी को गहरा हृदयाघात हुआ था. इस घटना की अमरपुर बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक चर्चा है. लोग प्रमिला देवी के निधन से दुखी और मर्माहत हैं. उनके घर वालों पर तो मानो विपत्ति का पहाड़ ही टूट पड़ा है. लेकिन बाजार क्षेत्र में जो चर्चा है उसके मुताबिक उन्होंने दुनिया को छोड़ जाने के पूर्व भी अंतिम बार लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान करके ही इस दुनिया से विदायी ली.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button