फर्जी पैन कार्ड पर नियंत्रण के लिए आधार नंबर से किया जा रहा लिंक : एस चंद्रा
बांका LIVE डेस्क : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के चेयरमैन सुशील चंद्रा बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने आज देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में तीर्थपुरोहितों द्वारा पूर्ण वैदिक रीति-रिवाज़ एवं मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना कराई गई.
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए CBDT के चेयरमैन ने कहा कि समय पर अपने कर का भुगतान करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर इसकी अवहेलना की जाती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानून का प्रावधान है और इसका अब सख्ती से अनुपालन किया जायेगा.
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में फर्जी पैन कार्ड के जरिये कोई गैर क़ानूनी कार्य नहीं हो सके, इसके लिए सभी पैन कार्ड को अब आधार से लिंक किया जा रहा है. इस अवसर पर आयकर विभाग के कई अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे.