अपराधझारखंडदेवघर

Cyber Criminals के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 11 कुख्यात गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / देवघर : अगर आप CSC यानी ग्राहक सेवा केंद्र से किसी भी प्रकार का कोई लेनदन करते हैं तो पूरी सावधानी बरतें। वरना आपकी जरा सी असावधानी आपके अकाउंट से पूरी की पूरी राशि उड़ा सकती है। इस प्रकार से आपकी लेनदेन पर साइबर अपराधियों के एक बड़े गैंग की नजर है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरोह के 11 कुख्यात एवं पेशेवर सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए इन कुख्यात पेशेवर साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपनी ठगी के धंधे की पूरी प्रक्रिया का जो कच्चा चिट्ठा खोला है उससे किसी की भी आंखें फटी रह सकती हैं। ज्ञात हो कि हाल के महीनों में देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों पर अपनी दबिश बढ़ा दी है। इसी का नतीजा है कि लगातार देवघर पुलिस को उनके गिरोहों का पर्दाफाश करने में सफलता मिल रही है। बड़ी संख्या में साइबर अपराधी गिरफ्तार भी किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, स्वाइप मशीन एवं नगदी बरामद

देवघर के पुलिस कप्तान को मिली एक गुप्त सूचना पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम ने जिले के सारठ, पथरड्डा, मारगोमुंडा और कुंडा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर पेशेवर श्रेणी के 11 कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक CSC संचालक भी शामिल है जो अपनी पत्नी के साथ मिलकर ठगी का कारोबार चला रहा था।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष जो राज खोले हैं, उसके मुताबिक ग्राहकों से ATM CARD या KYC UPDATE करने के नाम पर OTP प्राप्त कर उनके द्वारा उनके खाते से रकम ट्रांसफर कर लिया जाता था। यही नहीं, वे GOOGLE के विभिन्न REMOTE ACCESS APP के जरिए भी ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 26 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, 6 चेक बुक, 4 स्वाइप मशीन और 19500 रुपये की नगदी बरामद की है।

देवघर के डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी कुख्यात एवं पेशेवर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुराग भी दिए हैं जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि हाल के महीने में देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के एक के बाद एक नए गैंग का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को आगे की कार्रवाई में और भी बड़ी सफलता हासिल होने की उम्मीद है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button